Posts

Showing posts from December, 2008

!! Deserve is better than Desire !!

Story must read एक पढीलिखी अच्छे घर की लड़की एक दिन मन्दिर में जाके भगवान से मांगने लगती है की मेरी संदीप ( बदला हुवा नाम ) से शादी करवा दो मैं उसे बहुत प्या र करती हु वो बहोत ही सुंदर पैसे वाला और अच्छे घर से है कृपा कीजिये मुज़ पर मैंने आपकी इतने साल से सेवा की है मेरी घर वाले भी आपकी बहुत पूजा करते है । कुछ दिनों बाद वैसा ही होता है । उसकी शादी हो जाती है । कुछ दिन अच्छे से गुजरने के बाद उसे वो लड़के की buraiya पता चलती है जैसे दारू पीना , धुम्रपान तो फिर वो परेशां न हो जाती है और वापस भगवान को कोसती है । तब भगवान कहते है ये तो तुमने ही माँगा था वरना तुम्हारे नसीब में इससे कई गुना अच्छा और समजदार और तुम्हारे तरह का लड़का था । और अब तुब मुजे कोसती हो । Moral of the story is that !! Life can be happier & stress-free if we remember one simple thought ," we cant have all that we desire... but god will g...

Joke Keep Smiling

एक दिन ऐक कुत्ता जंगल मैं रास्ता खो गया . तभी उसने देखा एक शेर उसकी तरफ़ आ रहा है । कुत्ते की साँस सूख गई "आज तो काम तमाम मेरा !" उसनऐ सोचा । फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखि । वोह आते हुए शेर की तरफ़ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हादी को चूसने लगा और ज़ोर ज़ोर से बोलने लगा , "वह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और हाइ। एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !" और उसने ज़ोर से डकार मारा । इस बार शेर सकते में आ गया । उसने सोचा "ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागो !" और शेर वहां से चंपत हो गया । पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था । उसने सोचा यह मौका अच्छा है शेर को साडी कहानी बता देता हूँ - शेर से दोस्ती हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हओ जाएगा । वोह फटाफट शेर के पीछे भगा । कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कोइ लोच...