!! Deserve is better than Desire !!
Story must read
एक पढीलिखी अच्छे घर की लड़की एक दिन मन्दिर में जाके भगवान से मांगने लगती है की
मेरी संदीप (बदला हुवा नाम) से शादी करवा दो मैं उसे बहुत प्यार करती हु वो बहोत ही
सुंदर पैसे वाला और अच्छे घर से है कृपा कीजिये मुज़ पर मैंने आपकी इतने साल से
सेवा की है मेरी घर वाले भी आपकी बहुत पूजा करते है ।
कुछ दिनों बाद वैसा ही होता है ।
उसकी शादी हो जाती है । कुछ दिन अच्छे से गुजरने के बाद उसे वो लड़के की
buraiya पता चलती है जैसे दारू पीना, धुम्रपान तो फिर वो परेशांन हो जाती है और
वापस भगवान को कोसती है ।
तब भगवान कहते है ये तो तुमने ही माँगा था वरना तुम्हारे नसीब में इससे
कई गुना अच्छा और समजदार और तुम्हारे तरह का लड़का था ।
और अब तुब मुजे कोसती हो।
Moral of the story is that
!! Life can be happier & stress-free if we remember
one simple thought ," we cant have all that we desire...
but god will give us all that v deserve" !!
"Don't ask near god what u desire
ask for what u deserve. it may happen u deserve more than ur'd desire."
- vaibhav mayee
एक पढीलिखी अच्छे घर की लड़की एक दिन मन्दिर में जाके भगवान से मांगने लगती है की
मेरी संदीप (बदला हुवा नाम) से शादी करवा दो मैं उसे बहुत प्यार करती हु वो बहोत ही
सुंदर पैसे वाला और अच्छे घर से है कृपा कीजिये मुज़ पर मैंने आपकी इतने साल से
सेवा की है मेरी घर वाले भी आपकी बहुत पूजा करते है ।
कुछ दिनों बाद वैसा ही होता है ।
उसकी शादी हो जाती है । कुछ दिन अच्छे से गुजरने के बाद उसे वो लड़के की
buraiya पता चलती है जैसे दारू पीना, धुम्रपान तो फिर वो परेशांन हो जाती है और
वापस भगवान को कोसती है ।
तब भगवान कहते है ये तो तुमने ही माँगा था वरना तुम्हारे नसीब में इससे
कई गुना अच्छा और समजदार और तुम्हारे तरह का लड़का था ।
और अब तुब मुजे कोसती हो।
Moral of the story is that
!! Life can be happier & stress-free if we remember
one simple thought ," we cant have all that we desire...
but god will give us all that v deserve" !!
"Don't ask near god what u desire
ask for what u deserve. it may happen u deserve more than ur'd desire."
- vaibhav mayee
Comments