What is ram setu , fact of setu samudram project


हमारी आश्थाओं के साथ क्यूँ खेलवार कर रही है कांग्रेस???

भगवान श्री राम की सबसे बड़ी निशानी श्री राम सेतु को तोड़ा जाए और कचरा अमेरिका को बेचा जाये ....!!
ये कचरा नही है भारतीय साइंटिस्ट का कहना है | की इस सेतु ( धनुस कोटि ) के टली मे 7 तरह के रेडियो एक्टिव एलीमेंट है | जो सिर्फ़ भारत में ही मिले है

जिससे निकाल कर 150 साल तक बिजली और परमाणु बम्ब बनाये जा सकते हैं । और ये बात भारत के सबसे बड़े वैज्ञानिक डॉ ऐ . पी . जे अबदुल कलाम जी ने कही थी ।

मित्रो अमेरिका की नजर इस रेडियो एक्टिव मैटिरियल पर लगी ।ये लोग इसे अमेरिका को बेचना चाहते हैं , ये इसे तोड़ने मे एक बार असफल हो चुके हैं ये दुबारा नया प्लान बना रहे है..उसे युनेस्को जैसी बाहरी संस्था के हवाले न किया जाए... प्लीज़ भारत बचाने के लिए आगे आए... आग की तरह video को हर ग्रुप और मित्रो की wall शेयर करे ।
जय जय श्री राम ।
जिन लोगो ऊपर लिखे पर विशवास न हो वो सिर्फ़ एक बार ये video देखें ।

Comments

Popular posts from this blog

तो एक मूर्ख

matru ki bijli ka mandola 2013 lyrics

MIUI 7.5.5.0 upgrade to 7.5.9.0 Malmide Problem with VoLTE Solution in Red MI 3S Prime